10 करोड़ के सोना लूटकांड का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

बड़वानी। थाना समयपुरा जिला त्रिची (तमिलनाडु) में हुई बड़ी डकैती का बड़वानी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 करोड़ रुपये मूल्य का करीब 10 किलो सोना, नगदी, देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं।

घटना 13 सितंबर की रात हुई थी, जब फरियादी गुणावण्या पिता सुरेश निवासी चेन्नई के साथ हथियारबंद आरोपियों ने करीब 10 किलो सोना लूट लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महा निरीक्षक इंदौर ग्रामीण अनुराग, पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा और पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर ने पूरे जिले में अलर्ट जारी किया। इसके बाद सेंधवा एसडीओपी अजय वाघमारे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

संयुक्त टीम ने एबी रोड सेंधवा स्थित आरटीओ बैरियर पर नाकाबंदी कर बसों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक यात्री बस से संदेही मांगीलाल (22) निवासी जैटीवास, जोधपुर और विक्रम (19) निवासी घणामगरा, जोधपुर को पकड़ा गया। तलाशी में उनके बैग से 9 किलो 432 ग्राम सोना, 3 लाख 5 हजार 500 रुपये नकद, एक देशी पिस्टल, दो कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ। बरामद सोने में 11 सोने के बिस्किट, 176 चूड़ियां, अंगूठियां, ब्रेसलेट और गले के हार शामिल हैं।

आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि यह सोना उन्होंने अपने साथियों बनाराम, कैलाश, हनुमान, मनीष और सोहेल खान के साथ मिलकर तमिलनाडु के समयपुरा क्षेत्र में लूट की वारदात में हासिल किया था। तमिलनाडु पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सफलता में सेंधवा पुलिस टीम की अहम भूमिका रही, जिसकी सराहना वरिष्ठ अधिकारियों ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *