भोपाल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय की टीम ने मंगलवार को जहांगीराबाद क्षेत्र में बिना पंजीयन संचालित हो रहे अलशिफा क्लीनिक पर कार्रवाई की। जांच के दौरान क्लीनिक पर एमडी मेडिसिन डॉ. आर. डब्ल्यू. बक्शी का बोर्ड तो लगा मिला, लेकिन डॉक्टर स्वयं मौजूद नहीं थे।
निरीक्षण के समय क्लीनिक में केवल अकरम खान नामक युवक उपस्थित था। उसने टीम को बताया कि डॉ. बक्शी नियमित रूप से क्लीनिक में नहीं आते हैं। टीम को क्लीनिक से एलोपैथिक दवाइयां, ड्रिप सेट, सिरिंज और इंजेक्शन वायल बरामद हुए। चूंकि क्लीनिक का पंजीयन व लाइसेंस सीएमएचओ कार्यालय में उपलब्ध नहीं था, इसलिए क्लीनिक को तत्काल बंद करने की कार्रवाई की गई। साथ ही पुलिस, ड्रग कंट्रोलर और प्रशासन को भी सूचना दी गई है।
सीएमएचओ भोपाल डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि जिले में चल रहे निजी अस्पतालों और क्लीनिकों की सघन जांच की जा रही है। टीम द्वारा चिकित्सकों की शैक्षणिक डिग्री, पंजीयन, चिकित्सा पद्धति, गुमास्ता लाइसेंस और जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम के पालन की जांच की जा रही है। बिना अनुमति संचालित संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।