कंपनी कर्मचारी ही निकला चोर, 35 लाख की संपत्ति चोरी का पर्दाफाश

भोपाल। थाना रातीबड़ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कंपनी की संपत्ति और नगदी चोरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे बेचने वाले मास्टरमाइंड कर्मचारी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से मकान के दस्तावेज, कार, दो पिकअप वाहन और एप्पल आईफोन सहित करीब 30 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है।

श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैकेनिकल मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कंपनी के बड़झिरी स्थित सेंट्रल वर्कशॉप से लोहे के मोल्ड, फर्म और अन्य सामग्री सहित करीब 35 लाख रुपये का सामान चोरी हो गया है। साथ ही, ऑफिस का ताला तोड़कर दराज में रखे 10 हजार रुपये नगदी भी गायब कर दी गई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी संसाधनों और मुखबिर की सटीक जानकारी के आधार पर पुलिस ने खुलासा किया कि कंपनी में कार्यरत अमन चिंतामन ही वारदात का मास्टरमाइंड है। उसने अपने साथी कबाड़ व्यापारी विशाल कुशवाहा के साथ मिलकर कंपनी से साईट पर भेजे जाने वाले लोहे और अन्य सामग्री को चोरी कर कबाड़ की दुकान पर बेच दिया।

सिर्फ इतना ही नहीं, चोरी का सामान बेचने से पहले आरोपी कंपनी के लेटरपैड पर फर्जी प्राधिकृत पत्र तैयार करते और खरीदारों को यह विश्वास दिलाते कि सामान वैध है। इस अवैध कमाई से आरोपियों ने महंगे मोबाइल फोन, कार और मकान खरीदे तथा मौज-मस्ती में धन उड़ाया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सफलता के लिए रातीबड़ पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *