भोपाल। थाना हनुमानगंज पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब 3 किलो 220 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस के मुताबिक 25 सितंबर की रात मुखबिर की सूचना पर पान मंडी के पास समांतर रोड पर एक युवक को पकड़ा गया। युवक के पास गुलाबी-काले रंग के स्कूल बैग में दो पॉलिथीन में भरा गांजा मिला। आरोपी की पहचान राहुल गुजराती (25) निवासी झुग्गी नं. 32, सरकारी स्कूल के पीछे, थाना गांधीनगर, भोपाल के रूप में हुई। तलाशी के दौरान बैग में रखे अवैध मादक पदार्थ को जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत अपराध पाया गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।