भोपाल में महिलाओं को निशाना बनाने वाले चेन स्नैचर पुलिस की गिरफ्त में, सोना और बाइक जब्त

भोपाल। थाना पिपलानी पुलिस ने लगातार हो रही महिलाओं के साथ झपटमारी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए 2 अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से सोने के जेवरात और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल सहित करीब 10 लाख रुपये का मशरुका बरामद किया है।

आरोपियों ने पिपलानी क्षेत्र की 4 और अवधपुरी क्षेत्र की 1 घटना करना कबूल किया है। दोनों बालक चोरी की मोटरसाइकिल का उपयोग कर चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पकड़ा। इस कार्रवाई में डीसीपी विवेक सिंह, एडिशनल डीसीपी गौतम सोलंकी, एसीपी अदिति बी. सक्सेना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव के नेतृत्व वाली टीम सक्रिय रही। टीम में उ.नि. लोकपास सिंह यादव, उ.नि. आनंद परिहार, प्रआर राजकुमार गोयल, महेश धाकड़, आर नीरज त्रिपाठी, आर मनदीप जाट, आर नरेंद्र पटेल और आर भूपेंद्र उईके (सायबर सेल) का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *