भोपाल। टीटी नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात धक्का लगने को लेकर हुए विवाद में नौंवी कक्षा के छात्र पर दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना से इलाके में दहशत फैल गई।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कोटरा सुल्तानाबाद निवासी लक्की उर्फ प्रवीण (15), जो कक्षा नौंवी का छात्र है, रिवेरा टाउन के पास फल के ठेले के पास खड़ा था। इसी दौरान बाबू उर्फ गोविंदा और सुमित उर्फ कृष्णा नामक युवकों से उसका मामूली धक्का लगने पर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों ने छात्र पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके पेट में चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।