भोपाल: हिंदू उत्सव समिति व संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने दुर्गा उत्सव समितियों और डीजे संचालकों से चल समारोहों एवं माँ भगवती के आगमन के दौरान किसी भी प्रकार के अश्लील गीत न बजाने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि अशोभनीय व अश्लील गीतों के प्रसारण से धार्मिक आयोजनों की गरिमा प्रभावित होती है और यदि ऐसे गीत बजाए गए तो शासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
तिवारी ने इस संबंध में एक वीडियो जारी कर आमजन से भी सहयोग का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने नवरात्रि की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्व का आयोजन शालीनता और सांस्कृतिक मूल्यों के अनुरूप होना चाहिए।