भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार, 22 सितंबर को भोपाल के ऐतिहासिक चौक बाजार में व्यापारियों से संवाद करेंगे और नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी प्रचार अभियान में भाग लेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2:30 बजे भवानी मंदिर, सोमवारा चौक से होगा, जहां मुख्यमंत्री के आगमन का स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री पूजा-अर्चना कर शुभाशीष प्राप्त करेंगे।
इसके बाद डॉ. यादव पुलिस चौकी से दीपाली साड़ी प्रतिष्ठान तक पैदल भ्रमण करेंगे और बाजार में खरीदी करने आये ग्राहकों व व्यापारियों से जीएसटी के बारे में चर्चा करेंगे। इस दौरान वे व्यापारियों को जीएसटी रेजोल्यूशन की प्रतियां वितरित करेंगे और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्वदेशी हैंडलूम और खादी परिधान की खरीददारी करेंगे और आम जनता को डिजिटल पेमेंट प्रणाली अपनाने का संदेश देंगे। अपरान्ह 3 बजे वे श्री मोतीलाल मन्नूलाल धर्मशाला में व्यापारिक, वाणिज्यिक एवं सामाजिक संगठनों के करीब 300 प्रतिनिधियों से रूबरू होंगे। इस संवाद के दौरान केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती से क्रेता-विक्रेता को होने वाले लाभों की जानकारी भी दी जाएगी।