भोपाल। बैरागढ़ इलाके में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का डेढ़ साल तक शोषण किया और बाद में दूसरी युवती से निकाह कर लिया। जब पीड़िता ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय युवती बैरागढ़ क्षेत्र की रहने वाली है। उसके पड़ोस में रहने वाला अनम खान से करीब चार साल से जान-पहचान थी। करीब डेढ़ साल पहले दोनों के बीच प्रेम संबंध बने। इसी दौरान आरोपी ने शादी का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद लगातार उसका शोषण करता रहा।
हाल ही में युवती को जानकारी मिली कि आरोपी ने दूसरी युवती से निकाह कर लिया है। इस पर जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे बदनाम करने की धमकी दी। परेशान होकर युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।