भोपाल के अटल पथ से हुई नमो युवा रन की शुरुआत, हजारों युवाओं ने लिया हिस्सा
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि तन और मन की शुचिता के साथ स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। मनुष्य को पहला सुख निरोगी काया से ही मिलता है, इसलिए हमेशा फिट रहने की कोशिश करें और नशे से दूर रहें।
रविवार सुबह अटल पथ पर फिट इंडिया मूवमेंट और नशामुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित नमो युवा रन (मैराथन दौड़) को डॉ. यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है और इस दौरान आयोजित नमो युवा रन हमें देश सेवा के लिए प्रेरित करती है।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में नमो युवा रन का लोगो भी लोकार्पित किया और स्वयं स्पोर्ट्स ट्रैक सूट पहनकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। हजारों की संख्या में युवा इस मैराथन में शामिल हुए।
डॉ. यादव ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। हमें हर समय ‘देश सबसे पहले’ की भावना रखनी चाहिए और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर नई पहचान बनाई है और मध्यप्रदेश ने भी खेलों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
उन्होंने युवाओं से संकल्प लेने का आह्वान किया कि वे खुद को फिट रखेंगे, नशे से दूर रहेंगे और अपने कर्तव्यों में हमेशा अव्वल रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया, जिसमें युवाओं से फिट रहने और नशा छोड़ने की भावुक अपील की गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि नशामुक्त भारत के लिए राष्ट्रीय योजना बनाई गई है और एडिक्ट्स के उपचार एवं पुनर्वास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
वीडियो संदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी युवाओं से नियमित व्यायाम करने और नशे से बचने का आह्वान किया।
नमो युवा रन कार्यक्रम में खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, मंत्री कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, विधायक हेमंत खंडेलवाल, विधायक भगवानदास सबनानी, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय, हितानंद शर्मा, वैभव पंवार, रविन्द्र यति, रणजीत चौहान, महेन्द्र यादव समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और युवा मौजूद रहे।