भोपाल। क्राइम ब्रांच भोपाल ने अवैध मादक पदार्थ एमडी तस्करी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 56.96 ग्राम एमडी पाउडर, एक चार पहिया वाहन, दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा जप्त किया। कुल जब्त माल की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई गई है। जाँच में सामने आया कि अवैध मादक पदार्थ एमडी राजस्थान से तस्करी कर भोपाल लाया जा रहा था। आरोपियों के खिलाफ धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि शाहजहांनाबाद स्थित ईदगाह हिल्स में दो व्यक्ति काले रंग की यामाहा एफ.जेड. मोटरसाइकिल से आने वाले हैं, जिनके पास एमडी पाउडर है और वे सौदेबाजी करेंगे। सूचना के आधार पर टीम बनाई गई और घटनास्थल पर दो संदिग्धों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों में अफजल खान (32) निवासी सात दुकान देवकी नगर, किफायतुल्लाह खान (51) निवासी छावनी मस्जिद के पास, आगर मालवा और मंजूर (37) निवासी जान्हवी मस्जिद के पीछे, इमामी गेट शामिल है।
पूछताछ में अफजल ने बताया कि उसने एमडी पाउडर खरीदने के लिए अरबाज और उसके ससुर किफायतुल्लाह से संपर्क किया। वह पहले भी अपने दोस्त अरबाज से MD पाउडर खरीद चुका है वर्तमान में अरबाज इंदौर जेल में बंद है जिसके बाद उसने उसके ससुर से संपर्क किया। किफायतुल्लाह ने स्वीकार किया कि उसका दामाद अरबाज पहले एमडी बेचता था और कुल 56.96 ग्राम एमडी राजस्थान से लाया गया।