भोपाल। राजधानी के आरिफ नगर क्षेत्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना पर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शर्मा ने कहा कि यह बिरयानी खिलाने वालों की सरकार नहीं है, ऐसा करने वालों का प्रशासन इलाज करेगा। सभी लोग शांति से रहें।उन्होंने स्पष्ट किया कि गणेश उत्सव पर किसी भी तरह का विघ्न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और असामाजिक तत्वों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।