उड़ीसा से गांजा लाकर भोपाल में बेचता था तस्कर, लाखों का गांजा और मोबाइल जब्त
भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी रंजीत सेन (30) निवासी बरखेड़ी एकता चौक, थाना जहांगीराबाद, भोपाल को सुभाष नगर ब्रिज के पास बंद पेट्रोल पंप के समीप एमपी नगर से दबोचा गया। आरोपी के पास से 7 किलो 540 ग्राम गांजा और एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिनकी कुल कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी उड़ीसा राज्य से कम दामों पर गांजा खरीदकर भोपाल के छोला मंदिर और निशातपुरा इलाके में ऊंचे दामों पर बेचता था। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से पीली प्लास्टिक बोरी मिली, जिसमें 8 पैकेट गांजा भरा हुआ था।
आरोपी रंजीत सेन कांच का काम करता है और उसके खिलाफ पहले भी थाना गौतम नगर में मारपीट का अपराध दर्ज है। अब उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।क्राइम ब्रांच ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक कुल 48 आरोपियों से 258.441 किलो गांजा बरामद किया जा चुका है।