भोपाल। गणेश विसर्जन के दौरान राजधानी में हुए पथराव की घटना पर प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है और यहां हर सनातन त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। अगर किसी ने रंग में भंग डालने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।
सारंग ने कहा कि घटना पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है और दोषियों के खिलाफ नजीर पेश की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि विघ्न डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोई भी हो, कैसा भी हो, बख्शा नहीं जाएगा।