शातिर हत्यारे ने हत्या को आत्महत्या दिखाने की रची थी साजिश, चाकू सहित आरोपी गिरफ्तार
भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया, जिसने एकतरफा प्यार में युवती की गला काटकर हत्या की और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। वैज्ञानिक साक्ष्यों और तकनीकी जांच के दम पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया।
घटना का ब्यौरा
02 सितंबर 2025 को मोहम्मद एजाज ने टीटी नगर थाने में सूचना दी कि उनकी 20 वर्षीय बेटी रोशनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मोहम्मद एजाज के अनुसार, 01 सितंबर की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। रोशनी अपने कमरे में अकेले सो रही थी। सुबह जब रोशनी ने दरवाजा नहीं खोला, तो परिवार ने खिड़की की चादर हटाकर देखा। रोशनी जमीन पर पड़ी थी, उसका गला कटा हुआ था और पास में एक ब्लेड पड़ा था। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 44/25 धारा 194 बीएनएसएस दर्ज कर जांच शुरू की।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि रोशनी की मौत धारदार हथियार से गला काटे जाने के कारण हुई। मृतिका के मोबाइल की जांच में संदिग्ध मुबिन खान (20) के साथ देर रात तक बातचीत और मैसेज का पता चला। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्या की आशंका जताई।
हत्यारे की चालबाजी
जांच में सामने आया कि मुबिन खान और रोशनी एक-दूसरे को पहले से जानते थे। मुबिन, रोशनी से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन रोशनी के परिजनों को यह रिश्ता पसंद नहीं था। परिजनों ने मुबिन को रोशनी से दूर रहने की चेतावनी दी थी। हाल ही में रोशनी की सगाई कहीं और तय हो गई थी और दो महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी। इससे नाराज मुबिन ने हत्या की साजिश रची।
01-02 सितंबर की रात मुबिन पड़ोस के एक खुले घर की छत के रास्ते रोशनी के कमरे में घुसा। जब रोशनी ने उसकी बात नहीं मानी, तो मुबिन ने अपने साथ लाए चाकू से उसका गला काट दिया। हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए उसने रोशनी के पास एक ब्लेड रखा और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर उसी रास्ते से फरार हो गया।
पुलिस की मुस्तैदी
टीटी नगर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की। परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ में मुबिन के प्रेम प्रसंग और उसकी नाराजगी की जानकारी मिली। पुलिस ने मुबिन को हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ की। पहले वह गुमराह करता रहा, लेकिन वैज्ञानिक साक्ष्यों के दबाव में उसने हत्या कबूल कर ली। मुबिन ने बताया कि उसने हत्या में प्रयुक्त चाकू अपने घर में छिपाया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस की सराहना
इस जघन्य अपराध का त्वरित खुलासा करने में एसीपी अंकिता खातरकर (टीटी नगर संभाग), एसीपी उमेश तिवारी (हबीबगंज संभाग), थाना प्रभारी गौरव सिंह दोहर, उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह सिकरवार, उपनिरीक्षक नर्मदा प्रसाद उईके और उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही।