भोपाल में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 56 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त

भोपाल: आबकारी विभाग भोपाल ने मंगलवार को अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध देशी-विदेशी मदिरा जब्त की। कार्रवाई में कुल 56 बल्क लीटर शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 हजार रुपये बताई जा रही है।

पहली टीम ने मुखबिर की सूचना पर बरखेड़ा पठानी क्षेत्र में छापेमारी कर अजय पासवान (28) के कब्जे से ऑफिसर चॉइस, रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग और ओल्ड मंक रम की 37 बोतलें जब्त कीं, जिनमें कुल 27.75 बल्क लीटर अवैध विदेशी मदिरा पाई गई। वहीं दूसरी कार्रवाई में बरखेड़ा सालम क्षेत्र से जीतमल सिंह के कब्जे से 27 पाव विदेशी मदिरा और भौरी बायपास स्थित दीपक प्रजापति के घर से 17 पाव देशी-विदेशी मदिरा बरामद की गई।

इसके अलावा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर की गई कार्रवाई में दो सूटकेस बरामद किए गए, जिनमें 27 बोतल रॉयल चैलेंज, ऑफिसर चॉइस व्हिस्की और ओल्ड मंक रम पाई गई। आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

सभी मामलों में आरोपियों अजय पासवान, जीतमल सिंह, दीपक प्रजापति और एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को शीघ्र ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र देवांगन और आबकारी उपनिरीक्षक स्वाति बघेल के नेतृत्व में की गई, जिसमें पूरा जिला आबकारी अमला मौजूद रहा। सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ ने कहा कि भोपाल में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्यवाहियां जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *