भोपाल: सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल ईदगाह हिल्स की छात्राएं नित्या ठाकुर, ओस श्रीवास्तव, शैली सावंत और अद्विता द्विवेदी ने बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग अंतर जिला शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भोपाल जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता 3 और 4 सितंबर को मंडीदीप, जिला रायसेन में आयोजित होगी।
विद्यालय की खेल शिक्षिका श्रद्धा पाटिल टीम की प्रशिक्षक नियुक्त की गई हैं। वहीं टीम के प्रशिक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि यह चयन छात्राओं की मेहनत और लगन का परिणाम है।
विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया, खेल विभागाध्यक्ष रवदीप सिंह मल्हारी सहित संपूर्ण विद्यालय परिवार ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल है और आगामी प्रतियोगिता में सफलता की कामना की जा रही है।