भोपाल। समाजसेवी स्व. दादा निर्मल कुमार केसवानी को मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने निर्मल केसवानी के पुत्र भाजपा प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी के निवास पर पहुंचकर दादा निर्मल केसवानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस दौरान पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, “दादा निर्मल केसवानी जी समाजसेवा के प्रतीक थे। उनका पूरा जीवन शिक्षा, संस्कार और सेवा कार्यों को समर्पित रहा। उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।”
परिवार और समाज के लोग भी हुए शामिल
बतादें 24 अगस्त को स्व. दादा निर्मल कुमार केसवानी की पांचवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गाय था, इस कार्यक्रम में शहर के सांसद आलोक शर्मा, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल और भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल समेत अनेकों राजनीतिक हस्तियां मौजूद थी।