सेवा भारती भोजपुर जिला द्वारा अभावग्रस्त सेवा बस्तियों में संचालित निःशुल्क संस्कार केंद्रों में अध्ययनरत मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह रविवार को महर्षि विद्या मंदिर, रतनपुर में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण स्वर्गीय विष्णु कुमार जी के नाम से किया गया एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। संस्कार केंद्रों के बच्चों ने दीप ज्योति मंत्र एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी, जिससे वातावरण उल्लासमय हो उठा।
समारोह में भोजपुर जिला सचिव एवं प्रांत युवा आयाम संयोजक संकल्प दीक्षित जी ने सेवा भारती भोजपुर के विविध आयामों की जानकारी दी। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मोबाइल की लत एवं उसके दुष्परिणाम पर नाटक, रानी लक्ष्मीबाई पर नाट्य मंचन तथा पर्यावरण जागरूकता विषय पर प्रभावी प्रस्तुति दी।
प्रांत संगठन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह सोलंकी जी ने सेवा भारती के बहुआयामी कार्यों—मातृछाया प्रकल्प, वृद्धाश्रम, वनवासी छात्र-छात्राओं की शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा—पर प्रकाश डालते हुए संगठन की विशेषताओं को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में श्री विपिन द्विवेदी जी तथा विशिष्ट अतिथि श्री अनिल खमेसरा जी ने भी सेवा भारती की गतिविधियों की सराहना की। विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा जी ने कहा कि सेवा भारती सामाजिक समरसता, शिक्षा, स्वावलंबन, आपदा प्रबंधन और सामाजिक जागरण के क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य कर रही है।
समारोह में संस्कार केंद्रों में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रांत युवा आयाम संयोजक एवं भोजपुर जिला सचिव संकल्प दीक्षित जी, भोजपुर जिला उपाध्यक्ष अभय तोमर जी, दिनेश नागर जी, शैलेन्द्र समैंया जी, सह सचिव संजीव चौकसे जी, कोषाध्यक्ष कपिल परमार जी, मीडिया प्रभारी रामकृष्ण चौरसिया जी, सदस्य मनोज योगी जी, महिला संयोजिका श्रीमती पूर्णिया जैन जी, नगर महिला सह संयोजिका श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव जी, नगर सचिव एवं पूर्णकालिक श्री वीरेंद्र कीर जी सहित अन्य कार्यकारिणी व महिला मंडल सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह का समापन सेवा भारती भोजपुर जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव जी के धन्यवाद ज्ञापन एवं भारत माता की आरती के साथ हुआ।