चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के लाभार्थियों को वितरित किए तीर्थ यात्रा के टिकट

राम लला के दर्शन करेंगे नरेला विधानसभा के 150 से अधिक तीर्थयात्री

कलयुग के श्रवण कुमार हैं मुख्यमंत्री चौहान- मंत्री सारंग

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को नरेला विधानसभा क्षेत्र के तीर्थयात्रियों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन अंतर्गत अयोध्या तीर्थ यात्रा हेतु टिकट का वितरण किया। इस दौरान यात्रा पर जाने वाले लाभार्थियों में बहुत उत्साह देखा गया। सभी तीर्थयात्री 11 फरवरी 2023 को दोपहर 3.30 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन से अयोध्या तीर्थ यात्रा के लिये रवाना होंगे।

इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार की जनहितकारी नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से निरंतर विकास कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत नरेला विधानसभा के 150 से अधिक 60+ वर्ष आयु के वृद्धजन अयोध्या में भगवान श्री रामलला के दर्शन लाभ लेंगे। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के रहने एवं भोजन के साथ ही समस्त व्यवस्थाएं शासन की ओर से ही की जायेंगी।

500 वर्षों के संघर्ष के बाद हो रहा श्री राम मंदिर का निर्माण

मंत्री सारंग ने अपने सम्बोधन में कहा कि 500 सालों के संघर्ष और कई लोगों के बलिदान के बाद अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण का सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने श्रीराम मंदिर के निर्माण में रोड़े अटकाने का काम किया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जहां रामलला का जन्म हुआ वहीं उनके भव्य मंदिर का निर्माण प्रगति पर है।

कलयुग के श्रवण कुमार हैं मुख्यमंत्री चौहान- मंत्री सारंग

मंत्री सारंग ने टिकट वितरण के अवसर पर कहा कि जिस प्रकार त्रेतायुग में श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता की सेवा की और उन्हें अपने कंधे पर बैठाकर तीर्थ दर्शन कराये। उसी प्रकार कलयुग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्रवण कुमार की भूमिका निभाते हुए प्रदेश के वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं।

लाभार्थियों ने जताया सरकार का आभार

नरेला विधानसभा अन्तर्गत वार्ड 75 के शंकर नगर निवासी भीकम सिंह राजपूत ने तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत टिकट प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मंत्री सारंग का आभार व्यक्त किया। राजनगर, पलासी निवासी रामबाई देवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। यह हमारा सौभाग्य है कि हम इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन राम लला के दर्शन कर सकेंगे। वहीं लौंगी बाई ने कहा कि तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से सरकार पुण्य का काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *