भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान एवं सहायक पुलिस आयुक्त बिट्टू शर्मा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम ने बस स्टैंड बैरागढ़ से 3 सटोरियों को पकड़ा।
भोपाल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैरागढ़ सब्जी मंडी में एक व्यक्ति आने जाने वाले लोगों से सट्टा पर्ची, रुपए लेकर लिख रहा है। मुखबिर के सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम बैरागढ़ सब्जी मंडी पहुंची जहां मेन गेट के पास सट्टा लिख रहे लड़के को घेराबंदी करके पकड़ा गया।पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इमरान खान पिता स्व अशफाक खान 32 साल निवासी बैरागढ़, दूसरे ने विक्की उर्फ विकास पिता स्व भागचंद 28 साल निवासी बैरागढ़ और तीसरे ने अपना नाम मुस्ताक खान पिता लाल मिया 26 साल निवासी बैरागढ़ भोपाल बताया। मौके पर तीनों आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से तीन हजार रुपए नगद,सट्टा अंक लिखी हुई पर्चियां तीन लीड पेन और एक कीपैड मोबाइल मिला जिन्हें जप्त करके तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर सट्टे के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी अनूप कुमार उईके और उनकी टीम जितेंद्र सिंह जादौन, मितेश मुजलादे, जुबेर अहमद, राजेश जामलिया, गजराज सिंह,दिलीप बॉक्सर,राजेंद्र राजपूत, नीरज यादव और अनुराधा बघेल की रही।