भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने को लेकर भाजपा नेताओं में आक्रोश उभर आया है। इसी के तहत शनिवार को अशोका गार्डन मंडी चौराहे पर दीपेंद्र श्रीवास्तव मित्र मंडल द्वारा राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और राहुल गांधी से देशवासियों से माफी मांगने की मांग की। दीपेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार चुनाव में अपनी गिरती साख को देखते हुए राहुल गांधी बौखलाहट में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। हम प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्द किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान अतुल शर्मा, रितेश पिंपले, शोभित जैन, राहुल, नितेश, वीरू, प्रकाश सोनी, मुजीब यूसुफ, राजेश सहित दीपेंद्र श्रीवास्तव मित्र मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
