भोपाल। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चल रही अवैध शराब और नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के तहत अयोध्यानगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सुखीसेवनिया निवासी शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 पेटी (90 लीटर) देशी शराब और तस्करी में इस्तेमाल एक स्विफ्ट कार जप्त की है। जब्त किए गए माल की कुल कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक टैक्सी के रूप में अपनी कार चलाने की आड़ में दूसरे जिलों से शराब लाकर इंद्रपुरी, अर्जुन नगर, झील नगर और अन्य स्लम इलाकों में सप्लाई करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नगर निगम कार्यालय के पास घेराबंदी कर आरोपी सुरेंद्र धाकड़ (25) निवासी ग्राम सेवनिया, थाना सुखीसेवनिया को पकड़ा। उसकी कार की डिक्की और सीटों के ऊपर से कुल 10 पेटी (500 क्वार्टर) देशी मसाला शराब बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब की खेप स्लम एरिया में खपाने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है। उस पर पहले से 304ए, 289, 337, 338 भादवि और अन्य धाराओं में अपराध दर्ज हैं।