भोपाल। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल एवं युवक कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित अंतरशालेय वॉलीबाल प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स स्कूल की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के सुपर लीग मुकाबलों में लगातार दो जीत हासिल कर फाइनल में पहुंची सेंट जोसेफ की टीम ने निर्णायक मुकाबले में टीटी नगर स्टेडियम की टीम को हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संतोष सिंह राजपूत (सेवानिवृत्त संभागीय खेल अधिकारी) एवं प्रणव मजूमदार (सेवानिवृत्त संभागीय वॉलीबाल प्रशिक्षक) उपस्थित रहे। इस अवसर पर खेल विभाग के वॉलीबाल प्रशिक्षक मयूर श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया, रवदीप सिंह मल्हारी एवं विद्यालय परिवार ने विजेता टीम को हार्दिक बधाई दी। टीम के प्रशिक्षक जितेंद्र शुक्ला एवं श्रद्धा पाटिल ने इस जीत का श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण को दिया। इस सफलता पर विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल है। प्रबंधन ने टीम की आगामी प्रतियोगिताओं में और भी बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।