प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों का सतत विकास – मुख्यमंत्री मोहन यादव
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पूर्व खिलाड़ियों को किया सम्मानित
भोपाल। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित विशेष कार्यक्रम में मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी ने रोमांचक मुकाबले में पश्चिम मध्य रेलवे टीम को 3-2 से पराजित किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वर्चुअल संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में खेलों का सतत विकास हो रहा है। आज भारत 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी की तैयारी कर रहा है, जो देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका समर्पण हर खिलाड़ी के लिए प्रेरणा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को फिट इंडिया शपथ भी दिलाई।
मंत्री सारंग ने दिया फिटनेस और खेलों का संदेश
कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश है “फिट इंडिया से बनेगा हिट इंडिया।” हर आयु वर्ग को खेलों से जुड़ना चाहिए और फिटनेस को जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि अगले तीन महीनों में कम से कम 10 लोगों को खेल और फिटनेस से जोड़ें।
पूर्व खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
राष्ट्रीय खेल दिवस पर पूर्व खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इनमें 1976 ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले ओलंपियन मेहबूब खान, 1978 एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता मो. युसुफ, 2000 सिडनी ओलंपिक में हॉकी टीम का हिस्सा रहे समीर दाद, 2017 वर्ल्ड रेड स्नूकर चैंपियनशिप के पदक विजेता कमल चावला और 2016 रियो ओलंपिक में भाग लेने वाले लांग जंप खिलाड़ी अंकित शर्मा शामिल थे।
मैच का रोमांच: रेलवे से पीछे, फिर जबरदस्त वापसी
मैच की शुरुआत में पश्चिम मध्य रेलवे ने बढ़त बनाई। 8वें मिनट में कप्तान जमीर ने पहला गोल और 12वें मिनट में मो. ताज ने दूसरा गोल किया। हालांकि, मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी ने शानदार वापसी की। 15वें मिनट में कप्तान कुनेन दाद ने पहला गोल किया, 20वें मिनट में मो. अनस ने बराबरी दिलाई और 29वें मिनट में आदित्य ने निर्णायक गोल कर टीम को जीत दिलाई। मंत्री सारंग ने दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के मुकाबले खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा और उत्कृष्टता की प्रेरणा बढ़ाते हैं।