भोपाल। श्री हिन्दू उत्सव समिति के चुनाव को लेकर राजधानी में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में शनिवार रात्रि आयोजित बैठक के दौरान समिति के संरक्षक ओम मेहता ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चंद्रशेखर तिवारी को विजयश्री का आशीर्वाद प्रदान किया।
बैठक के दौरान ओम मेहता ने तिवारी के अब तक के सामाजिक एवं सांस्कृतिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि, समिति को समय के साथ नई दिशा और ऊर्जा देने की आवश्यकता है। चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में समिति और अधिक सक्रिय और जनसरोकारों से जुड़ी होगी।
चंद्रशेखर तिवारी ने इस अवसर पर आशीर्वाद एवं समर्थन देने वाले सभी संरक्षकों, पदाधिकारियों और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलती है, तो समिति की गतिविधियों को पारदर्शी, आधुनिक और सर्वसमावेशी बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में कई नए चेहरे भी मैदान में हैं, जिससे मुकाबला रोचक और कड़ा होने की संभावना जताई जा रही है। ओम मेहता जैसे वरिष्ठ संरक्षक का समर्थन मिलना चंद्रशेखर तिवारी के लिए चुनावी दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान चेतन भार्गव, वरिष्ठ सदस्य, युवा पदाधिकारी और विभिन्न सांस्कृतिक मंचों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।