
भोपाल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओरिएंटल ग्रुप के ऑडिटोरियम में लक्ष्मी डांस एंड फ़िटनेस हब द्वारा “आज़ादी के रंग कान्हा के संग” शीर्षक से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय मालती राय मैम ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कर आयोजन की शोभा बढ़ाई। उन्होंने बच्चों और कलाकारों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन समाज में कला, संस्कार और देशभक्ति की भावना को प्रबल बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। मंच पर प्रस्तुत कृष्ण जन्म, रासलीला, कालयानाग दमन, महारानी लक्ष्मीबाई, मंगल पांडे, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, दशावतार तथा “जय जवान, जय किसान” जैसे देशभक्ति विषयों पर आधारित नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे। अकादमी के नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर युवाओं तक सभी आयु वर्ग के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। पूरे आयोजन का निर्देशन एवं संयोजन संस्थापक एवं निदेशक भूमिका तनवानी द्वारा किया गया, जिन्होंने मंच पर कलाकारों की ऊर्जा और समर्पण को दिशा दी।