भोपाल। अयोध्यानगर पुलिस ने पेट्रोल पंप पर हुए छात्र हत्या कांड का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 6 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे मिनाल गेट क्रमांक-3 स्थित पेट्रोल पंप पर हुई थी, जहां पेट्रोल भरवाने के विवाद में बदमाशों ने 22 वर्षीय संस्कार बबेले की बेरहमी से हत्या कर दी थी। संस्कार इंदौर में BA.LLB की पढ़ाई कर रहा था और इन दिनों अपने दोस्त से मिलने भोपाल आया हुआ था।
देखिए खूनी वारदात का पूरा घटनाकर्म सीसीटीवी फुटेज में
पुलिस के अनुसार मृतक संस्कार अपने मित्र अनमोल दुबे के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचा था। तभी एक्टिवा सवार तीन बदमाशों से उनकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपी संजय (परिवर्तित नाम) ने धारदार हथियार से संस्कार और बीच-बचाव करने आए अनमोल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में संस्कार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनमोल गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों का पीछा किया। आरोपी फरारी के दौरान ग्वालियर, भिंड, आगरा और राजस्थान तक पुलिस को चकमा देते रहे, लेकिन अंततः भोपाल लौटने पर पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त छुरी और एक्टिवा भी बरामद कर ली गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों आरोपी शातिर अपराधी हैं और उन पर पहले से हत्या, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।