भोपाल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने कमिश्नर कार्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर थाना गोविंदपुरा के प्रधान आरक्षक नरेंद्र सिंह चौहान को उनकी कर्तव्यनिष्ठा और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त कर चौहान ने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए गर्व की बात है और वे अपनी जिम्मेदारियों को और अधिक निष्ठा एवं लगन से निभाते रहेंगे।
पुलिस कमिश्नर ने इस अवसर पर सभी पुलिस कर्मियों से जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया।