भोपाल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी गोविंदपुरा अवधेश सिंह तोमर को भी उनकी सराहनीय सेवाओं और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर तोमर ने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं बल्कि पूरी टीम के कठिन परिश्रम और सहयोग की पहचान है।
पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस का मूल धर्म जनता की सुरक्षा और सेवा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन और अधिक निष्ठा एवं संवेदनशीलता के साथ करेंगे।
सम्मान समारोह में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।