भोपाल। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में टेक्नोक्रेट इंटरनेशनल स्कूल द्वारा एमवीएम कॉलेज मैदान पर 6 से 8 अगस्त तक आयोजित भोपाल जिला शालेय खो-खो प्रतियोगिता का समापन रोमांच और उत्साह के बीच हुआ। अंतिम दिन बालक वर्ग के सेमीफाइनल और निर्णायक मुकाबले खेले गए, जिनमें 14 वर्ष आयु वर्ग में डीएम कॉन्वेंट स्कूल विजेता और बाल भारती स्कूल उपविजेता रहा। 17 वर्ष आयु वर्ग में श्रमोदय विद्यालय ने जीत दर्ज की, जबकि मॉडल स्कूल उपविजेता रहा। 19 वर्ष आयु वर्ग में मुकिता स्कूल ने बाजी मारी और डीएम कॉन्वेंट स्कूल उपविजेता बना।
समापन अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता तोमर और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. उपेंद्र सिंह तोमर ने विजेताओं को बधाई दी और आयोजन की सराहना की। स्पर्धा प्रभारी अजीत पाल गिल, आर.के. शर्मा एवं निर्णायक मंडल के जालम सिंह सहित पूरी टीम की भूमिका को सराहा गया।