तालाब में डूबती महिला की जान बचाने वाले तीन पुलिसकर्मी सम्मानित

भदभदा पुल पर साहसिक कार्य करने वाले जवानों को डीजीपी कैलाश मकवाणा ने किया नगद पुरस्कार से सम्मानित

भोपाल। भदभदा पुल पर एक महिला को डूबने से बचाने में अदम्य साहस का परिचय देने वाले तीन पुलिसकर्मियों को मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया है।

यह घटना 3 अगस्त को कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित भदभदा पुल के पास हुई, जहां एक महिला बड़े तालाब में डूबती हुई नजर आई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बिना अपनी जान की परवाह किए, तत्काल तालाब में छलांग लगाकर महिला की जान बचाई।

प्राणरक्षा करने वाले जवानों में प्रआर (चालक) रघुनाथ सिंह वर्मा (जिला पुलिस बल, भोपाल) और आर (चालक) मनोहर सिंह बमनिया (25वीं वाहिनी विसबल, भोपाल) को ₹10,000-₹10,000 की नगद राशि से सम्मानित किया गया है। वहीं, आर (चालक) बलराम नागपुरे (जिला पुलिस बल, भोपाल) को ₹5,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इन जवानों ने तत्काल साहसिक निर्णय लेकर जिस प्रकार महिला की जान बचाई, वह सराहनीय और प्रेरणादायक है। पुलिस महानिदेशक ने उनके इस कर्तव्यनिष्ठ और मानवीय कार्य के लिए प्रशंसा व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *