कोहेफिजा पुलिस ने नागपुर से बरामद की 6 लाख की ज्वैलरी
भोपाल। कोहेफिजा क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाली चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए बेबी सिटिंग का कार्य करने वाली नौकरानी और उसके मंगेतर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 70 ग्राम सोने की ज्वैलरी, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये है, बरामद की गई है।
घटना का विवरण:
दिनांक 4 अगस्त 2025 को यासिर अहमद कुरैशी निवासी हाउसिंग बोर्ड, कोहेफिजा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर की अलमारी से 4 सोने के कड़े और 2 चूड़ियां चोरी हो गई हैं।
जांच में खुलासा:
पूछताछ के दौरान फरियादी और उनकी पत्नी ने अपने घर में बेबी सिटिंग का कार्य कर रही महिला तान्या भार्गव पर संदेह जताया। पुलिस ने महिला स्टाफ की सहायता से योजनाबद्ध तरीके से तान्या से पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी करना कबूल किया। उसने बताया कि चोरी की गई ज्वैलरी उसने अपने मंगेतर आशीष तुरंकर को दी थी, जो नागपुर (महाराष्ट्र) में उसे बेचने की कोशिश कर रहा था।
आरोपी गिरफ्तार:
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तान्या भार्गव (22) निवासी मल्टी, वाजपेयी नगर, शाहजहानाबाद, भोपाल और आशीष तुरंकर (30 वर्ष) निवासी थाना बोरी, नागपुर, महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया। नागपुर से चोरी गई ज्वैलरी की पूरी बरामदगी कर ली गई है।