रातीबड़ में जुए की महफिल पर पुलिस की दबिश, 15 गिरफ्तार, लाखों की नकदी-गाड़ियां जब्त

भोपाल। सिकंदराबाद क्षेत्र में संचालित हो रहे एक बड़े जुए के अड्डे पर रातीबड़ थाना पुलिस ने देर रात दबिश देकर 15 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आर.आर. रिसोर्ट की दीवार के पास बिजली के खंभे के नीचे कुछ लोग नगद पैसों और वाहनों पर दांव लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दो टीमों का गठन कर कार्रवाई के लिए रवाना किया।

पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तब वहां जुआ खेलते हुए 15 लोग ताश की गड्डियों के साथ दांव लगाते पाए गए। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया और मौके से ₹1,14,300 की नगद राशि, तीन ताश की गड्डियां और पांच वाहन जब्त किए। बरामद वाहनों में एक आई10 कार, एक बजाज पल्सर, एक बुलट और दो होंडा साइन मोटरसाइकिल शामिल हैं। जब्त संपत्ति की कुल अनुमानित कीमत लगभग 9.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों में वाहिद खान, वसीम खान, बन्ने खां, अनीस खान, जलील मियां, अफजल खां, नसीम खां, सत्तार खां, अनीश खान, कासिम खान, शकील, अनवर खान, राजू मेवाती, लियाकत खान और मासूम खां शामिल हैं। ये सभी आरोपी भोपाल, सीहोर, विदिशा और आसपास के क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हैं।

रातीबड़ पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *