राजधानी भोपाल में अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने धरदबोचा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक अमन दहिया दिल्ली-नोएडा से ड्रग्स की बड़ी खेप भोपाल सहित अन्य शहरों में सप्लाई करता था। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।
मुखबिर की सूचना से खुला मामला
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लोअर और टी-शर्ट में रेलवे ओवरब्रिज, रेहटी रोड, औबेदुल्लागंज के पास संदिग्ध हालत में खड़ा है। सूचना के सत्यापन पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर उक्त युवक को पकड़ा, जिसने अपना नाम अंकित कहार, निवासी अर्जुन नगर, औबेदुल्लागंज बताया। पूछताछ में अंकित ने खुलासा किया कि उसने करीब तीन महीने पहले अंसुल उर्फ भूरी के माध्यम से अमन दहिया से एक देशी पिस्टल और कारतूस खरीदा था। अमन ने यह हथियार अंकित को औबेदुल्लागंज स्थित उसकी होटल पर पहुंचाया और बदले में ₹25,000 नगद लिए।
हथियार छिपा रखा था खंडहर में
अंकित शुरुआत में पुलिस को गुमराह करता रहा और बार-बार हथियार का स्थान बदलकर बताता रहा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि उसने देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस भारत टॉकीज चौराहे के पास अपनी गुलाब जामुन की दुकान से सटे एक खंडहर मकान की छत पर पन्नी में लपेटकर छिपा रखा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर छत से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोपी वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका।
अमन पर दर्ज हैं पूर्व मामले, ड्रग्स तस्करी में भी लिप्त
गिरफ्तार अमन दहिया (27 वर्ष), निवासी पंचशील नगर, भोपाल के खिलाफ पहले से ही थाना कमला नगर और रातीबड़ में गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज हैं। साथ ही पूछताछ में खुलासा हुआ कि अमन नोएडा व दिल्ली क्षेत्र से नशीले पदार्थों की सप्लाई करता रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 25(1-A) आर्म्स एक्ट के तहत FIR क्रमांक 119/25 दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन जुड़े हुए हैं, और अवैध हथियारों की सप्लाई की जड़ें कहां तक फैली हैं।