शहरभर में एक साथ दबिश, होटल-ढाबों में अवैध शराब पर कसा शिकंजा
भोपाल। राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब सेवन और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार, 26 जुलाई 2025 को देर रात तक की गई विशाल कार्रवाई में रिकॉर्ड 72 प्रकरण दर्ज किए गए। यह कार्रवाई संपूर्ण भोपाल क्षेत्र में विभिन्न टीमों द्वारा एक साथ की गई। आबकारी विभाग की एक टीम ने अयोध्या बायपास रोड से बैरागढ़ तक और दूसरी टीम ने एमपी नगर ज़ोन से केरवा रोड तक कार्रवाई की। इस दौरान रौनक ढाबा, ओम पैलेस, मोक्ष रेस्टोरेंट, वाटिका होटल, लेक प्रिंसेस रेस्टोरेंट, द फर्न रेस्तरां, दिल्ली दरबार होटल, गुरु रेस्टोरेंट, टीजीआई इन सिग्निया होटल सहित कई प्रतिष्ठानों में छापे मारकर धारा 36(a/b) के अंतर्गत कुल 72 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।इस पूरे अभियान में मैदानी जिला आबकारी अमले की पूर्ण उपस्थिति रही, जिससे भोपाल शहर में अवैध शराब सेवन के अड्डों पर बड़ा दबाव बना। इस संदर्भ में सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ ने कहा कि “अवैध मदिरा सेवन और वितरण पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है। आगे भी इस प्रकार के अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि भोपाल को नशा मुक्त और सुरक्षित शहर बनाया जा सके।”