कमरे से अवैध शराब बेच रहा था युवक, क्राइम ब्रांच ने की दबिश, 90 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

भोपाल। अवैध शराब की तस्करी पर नकेल कसते हुए क्राइम ब्रांच भोपाल ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक युवक को उसके कमरे से रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जो भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखे हुए था। आरोपी के पास से कुल 90 लीटर शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 1,01,000 रुपये आंकी गई है।
विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम शांति नगर, सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास जैन की किराना दुकान के सामने स्थित गली में पहुंची। वहां मुखबिर के बताए अनुसार एक मकान की तलाशी ली गई। कमरे से 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिनमें 120 सीलबंद बोतलें थीं।
आरोपी की पहचान सतीश राउत (31) निवासी नेताजी हिल्स, श्रीराम कॉलोनी, सपना अपार्टमेंट, कोलार रोड के रूप में हुई है। फिलहाल वह शांति नगर, थाना एमपी नगर क्षेत्र में रह रहा था। पूछताछ में आरोपी ने शराब खुद की होना स्वीकार किया, लेकिन लाइसेंस नहीं दिखा सका। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी का आपराधिक रिकार्ड पहले से मौजूद है, जिसमें वर्ष 2022 में दर्ज गंभीर धाराएं भी शामिल हैं।

वहीं, दूसरे मामले में क्राइम ब्रांच भोपाल ने एमडी ड्रग्स केस से जुड़े एक और आरोपी जगजीस सिंह बैस उर्फ जग्गा (31) को गिरफ्तार किया है। आरोपी से .22 बोर का दो नाली देशी कट्टा और अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।
आरोपी ने बताया कि उसने हथियार पांच हजार रुपये में यासीन अहमद उर्फ मिंटू निवासी बुधवारा से खरीदा था। आरोपी की तलाशी के दौरान उसकी जेब से गांजे की पुड़िया भी मिली। मामले में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट और 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

दोनों ही मामलों की जानकारी एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान ने दी है। उन्होंने बताया कि भोपाल में अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और ऐसे मामलों में आगे भी अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *