भोपाल। भोपालवासियों को जल्द ही मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को सुभाष नगर से एम्स और फिर आरकेएमपी स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन का निरीक्षण और ट्रायल रन किया। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2025 तक भोपाल मेट्रो ट्रेन का प्रायोरिटी कॉरिडोर आमजन के लिए शुरू कर देने का लक्ष्य तय किया गया है।इंदौर में शुरू हो चुकी मेट्रो सेवा को जनता से बेहतर प्रतिक्रिया मिली है। इसी तर्ज पर भोपाल में भी सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त मेट्रो सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। सुभाष नगर स्टेशन से एम्स तक का कॉरिडोर 2225 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है। पूरा प्रोजेक्ट 6941.40 करोड़ रुपए का है। मुख्यमंत्री ने मेट्रो कंट्रोल रूम और संचालन प्रणाली का भी अवलोकन किया। इस दौरान राज्य मंत्री कृष्णा गौर, नगरीय विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र यति, राहुल कोठारी, और एमपी मेट्रो ट्रेन कॉर्पोरेशन के अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रत्येक मेट्रो स्टेशन के बीच लगभग 2 मिनट का सफर होगा। मेट्रो में एस्केलेटर, लिफ्ट, ब्रेल साइनेज, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ट्रेन की डिज़ाइन स्पीड 90 किमी प्रति घंटा और ऑपरेशनल स्पीड 40-60 किमी प्रति घंटा रखी गई है। अब तक 27 में से 7 मेट्रो ट्रेन सेट भोपाल पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेट्रो सेवा से न केवल यात्री सुविधा बढ़ेगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी। इंदौर मेट्रो का शेष सेक्शन भी इस साल के अंत तक शुरू करने की योजना है।