नशे के खिलाफ भोपाल पुलिस की सख्त कार्रवाई, दो और आरोपी गिरफ्तार

एमडी पाउडर, पिस्टल और दो कारें जब्त, गिरोह का नेटवर्क उजागर करने में जुटी क्राइम ब्रांच

भोपाल। राजधानी में नशे के विरुद्ध चल रही मुहिम के तहत क्राइम ब्रांच भोपाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में यासीन उर्फ मिंटू और शावर शामिल हैं, जिनके पास से पिस्टल, एमडी ड्रग्स और दो महंगी कारें बरामद की गईं। जांच के दौरान आरोपी यासीन के मोबाइल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियारों की तस्वीरें, मारपीट, धमकाने और महिलाओं के साथ शोषण के वीडियो भी बरामद किए गए हैं। इन सामग्रियों के आधार पर पुलिस उन पीड़ितों और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान में जुटी है।

एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए तकनीकी जांच और पीड़ितों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने अपील की है कि पीड़ित व्यक्ति स्वयं थाने या क्राइम ब्रांच से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराएं ताकि उनके साथ हुई घटनाओं पर सख्त कार्रवाई हो सके।

गिरफ्तार आरोपी:

1.यासीन उर्फ मिंटू (25) 22 जुलाई 2025,  1.05 ग्राम एमडी, पिस्टल, महिंद्रा स्कॉर्पियो बरामद

2.शावर (42) 22 जुलाई 2025, 2.05 ग्राम एमडी, महिंद्रा बीई6 कार बरामद

इससे पहले 18 जुलाई को गोविंदपुरा क्षेत्र से सैफुद्दीन और शाहरुख उर्फ आशू को 15.14 ग्राम एमडी पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया था। वहीं फरवरी में समीर उद्दीन और सोहेल खान को भी एमडी बेचते हुए पकड़ा गया था, जिन्होंने पूछताछ में बताया था कि उन्होंने ड्रग्स सैफुद्दीन से खरीदा था। पुलिस ने सैफुद्दीन पर 5000 रुपए का इनाम घोषित किया था।

क्राइम ब्रांच का दावा है कि यह कार्रवाई राजधानी में सक्रिय मादक पदार्थ गिरोह के खिलाफ एक बड़ी सफलता है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश और नेटवर्क के विस्तार की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *