मदर हायर सेकेंडरी स्कूल और सवारी बस में चला जनजागरूकता कार्यक्रम
भोपाल। “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत थाना ऐशबाग द्वारा भी जन-जागरूकता की दिशा में सराहनीय पहल की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह सिंगर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक लक्ष्मण राई एवं थाना स्टाफ द्वारा मदर हायर सेकेंडरी स्कूल एवं लोक परिवहन सवारी बस में विशेष नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों और आमजन को नशे के दुष्परिणामों, स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव और सामाजिक क्षरण के बारे में जानकारी दी गई। सवारी बसों में यात्रियों को बैनर, पोस्टर एवं मौखिक संवाद के माध्यम से जागरूक किया गया और नशा छोड़ने तथा दूसरों को भी इसके प्रति सचेत करने की शपथ दिलाई गई। पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देश पर प्रदेशभर में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान चलाया जा रहा है।