गांव बहटा में दिखाई शॉर्ट मूवी, व्याख्यान व शपथ के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक
भोपाल। राज्य स्तर पर चलाए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत भोपाल पुलिस द्वारा निरंतर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना बैरागढ़ के प्रभारी अशोक कुमार गौतम द्वारा आज ग्राम बहटा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों को स्क्रीन के माध्यम से नशा मुक्ति पर आधारित प्रेरणादायक शॉर्ट मूवी दिखाई गई, जिसमें नशे से होने वाले पारिवारिक, सामाजिक और स्वास्थ्यगत दुष्परिणामों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात थाना प्रभारी ने व्याख्यान के माध्यम से ग्रामीणों को समझाया कि नशा न केवल व्यक्ति विशेष बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे खुद भी नशा न करें और अपने बच्चों को भी इससे दूर रखें। कार्यक्रम के अंत में सभी ग्रामीणों को नशा न करने की शपथ दिलवाई गई। यह अभियान पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देश पर 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है।