“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान में क्राइम ब्रांच की दोहरी बड़ी कार्रवाई, गांजा व अंग्रेजी शराब के तस्करों को किया गिरफ्तार

भोपाल। शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच भोपाल को दो बड़ी सफलता मिली हैं। टीम ने दो अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थ गांजा व अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में कुल 4.316 किलोग्राम गांजा, 88 बोतल अंग्रेजी शराब और एक एक्सेस स्कूटर जप्त किया गया है। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 2.70 लाख रुपये आंकी गई है।

पहली कार्रवाई – गांजा तस्कर महिला और युवक गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कस्तूरबा अस्पताल के सामने सब्जी मंडी शेड में एक महिला और एक लड़का गांजा बेचने के इरादे से बैठे हैं। सूचना की तस्दीक के लिए टीम थाना गोविंदपुरा क्षेत्र पहुंची, जहाँ संदिग्धों की घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम ज्योति कुचबंदिया (40) और युवक ने अपना नाम पंकज कुचबंदिया (19) बताया। दोनों आरोपी मूलतः जिला सागर के निवासी हैं और वर्तमान में भोपाल के सूखी सेवनिया क्षेत्र में झुग्गी में रहते हैं।

तलाशी में दोनों के पास से कुल 4.316 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹86,000/- आंकी गई। आरोपी सस्ते दामों में गांजा लाकर भोपाल में खपाने का काम कर रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। इनके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड ICJS पोर्टल से प्राप्त किए जा रहे हैं।

दूसरी कार्रवाई – अंग्रेजी शराब की तस्करी करते युवक को रंगे हाथ पकड़ा

एक अन्य कार्रवाई में थाना क्राइम ब्रांच को एमपी नगर जोन 1 यस बैंक के पास अंग्रेजी शराब की तस्करी की सूचना मिली। सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम ने घेराबंदी कर हिमांशु सेन उर्फ छोटा लिल्ली (21) निवासी पंचशील नगर, थाना टीटी नगर को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 08 पेटियों में रखी कुल 88 बोतल अंग्रेजी शराब तथा एक काली रंग की एक्सेस स्कूटर जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,84,600/- है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह शराब एक्सेस स्कूटर की मदद से ले जा रहा था और शराब को झाड़ियों में काली पन्नी में छिपाकर रखा गया था। आरोपी हिमांशु सेन का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह पूर्व में थाना हबीबगंज और टीटी नगर में मारपीट व जबरन वसूली जैसे अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

सख्त कार्यवाही और जनजागरूकता दोनों जरूरी – एडीसीपी चौहान

इन दोनों कार्रवाइयों की पुष्टि एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने की। उन्होंने बताया कि भोपाल पुलिस नशे के खिलाफ दोहरी रणनीति पर काम कर रही है एक ओर जहाँ जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं तस्करों के खिलाफ सख्त धरपकड़ अभियान भी जारी है। हमारा लक्ष्य है कि भोपाल को नशे से मुक्त शहर बनाया जाए।

उन्होंने नागरिकों और खासकर अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ नशे से बचने की शिक्षा और सकारात्मक वातावरण दें। मोहल्ला सोसाइटी और स्कूल स्तर पर भी मिलकर पहल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *