भोपाल में नशे के सौदागरों पर क्राइम ब्रांच का शिकंजा: दो तस्कर गिरफ्तार, 15.14 ग्राम एमडी पाउडर जब्त

भोपाल पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए क्राइम ब्रांच ने गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की। क्राइम ब्रांच की टीम ने टीन शेड सब्जी मंडी के पास दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 15.14 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) पाउडर, एक ग्रे रंग की स्कूटी (MP04-ZS-3785), और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

युवाओं को निशाना बना रहा था गिरोह

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार सैफुद्दीन (28) और आशू उर्फ शाहरुख (28) शहर के क्लबों और पार्टियों में एमडी पाउडर की सप्लाई करते थे। ये लोग खासतौर पर युवाओं, विशेष रूप से युवतियों को निशाना बनाते थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि तस्कर युवतियों को मुफ्त में नशा देकर पार्टियों में शामिल होने के लिए लुभाते थे, जिसके बाद उनका शोषण किया जाता था। इसके अलावा, जिम में वजन घटाने और फिटनेस के नाम पर ड्रग्स को फायदेमंद बताकर युवाओं को लत लगाई जाती थी।

पार्टी कल्चर में नशे का जाल

क्राइम ब्रांच ने बताया कि यह गिरोह चेन मार्केटिंग की तर्ज पर काम करता था। शुरुआत में युवाओं को मुफ्त में महंगा नशा दिया जाता था, और लत लगने के बाद ऊंची कीमत वसूली जाती थी। नए ग्राहक जोड़ने के लिए युवाओं को नौकरी और ऊंचे वेतन का लालच भी दिया जाता था। इस जाल में शहर के नौकरीपेशा युवा और ग्रामीण क्षेत्रों की महत्वाकांक्षी युवतियां भी फंस रही थीं। पुलिस ने ऐसे कई युवक-युवतियों को नशामुक्ति केंद्र भेजा है, जो इस गिरोह की चपेट में आ चुके थे।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार सैफुद्दीन, भौईपुरा, बुधवारा का निवासी, पहले से ही क्राइम ब्रांच के एक मामले में फरार था और उस पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित था। वहीं, दूसरा आशू उर्फ शाहरुख, ऐशबाग का निवासी, भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ ऐशबाग थाने में धारा 294, 324, 506 भादवि, धारा 34 आबकारी एक्ट, और जुआ एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।

2025 में क्राइम ब्रांच की सख्ती

इस साल क्राइम ब्रांच ने नशे के खिलाफ अभियान को और तेज किया है। अब तक 5 आरोपियों से 40 ग्राम एमडी पाउडर जब्त किया जा चुका है। पुलिस ने क्लब संचालकों और मैनेजरों को चेतावनी दी है कि ड्रग्स से संबंधित किसी भी संलिप्तता की जांच के बाद उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे।

घटना का विवरण

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टीन शेड सब्जी मंडी के पास दो युवक ग्रे स्कूटी पर एमडी पाउडर की डिलीवरी के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से 15.14 ग्राम एमडी पाउडर, एक स्कूटी, और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

पुलिस की रणनीति और अपील

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह गिरोह नशे के जरिए युवतियों को कुरियर के रूप में इस्तेमाल करता था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। क्लबों और पार्टी स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। पुलिस ने अभिभावकों, स्कूलों, और समाज से अपील की है कि वे बच्चों को नशे की लत से बचाने के लिए जागरूकता और उचित मार्गदर्शन प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *