मुखर्जी नगर के एलएन मेडिकल कॉलेज में हुआ कार्यक्रम, मुख्यमंत्री और डीजीपी का संदेश भी सुनाया गया
भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में चलाए जा रहे “नशा मुक्त मध्यप्रदेश अभियान” के अंतर्गत रविवार को कोलार स्थित एलएन मेडिकल कॉलेज में एक भव्य संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा की उपस्थिति में हजारों नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं ने नशा मुक्त मध्यप्रदेश का संकल्प लिया। संकल्प से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए गए संदेश को ऑडियो-वीडियो के माध्यम से प्रसारित किया गया, जिसमें नशे के खिलाफ जनजागृति और युवाओं की भूमिका पर बल दिया गया।कार्यक्रम में डीसीपी जितेन्द्र पवार, एसीपी अंजलि रघुवंशी, कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी, एस.आई केशांत शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ समाजसेवी भी उपस्थित रहे। पुलिस एवं समाजसेवियों के संयुक्त प्रयासों से क्षेत्र में नशे के खिलाफ यह एक प्रभावशाली जनजागरण साबित हुआ।