800 छात्र-छात्राओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, निकाली रैली, बताया नशे से नुकसान
भोपाल। प्रदेश में चल रहे “नशे से दूरी है जरूरी” राज्यव्यापी अभियान के अंतर्गत शनिवार को थाना बागसेवनिया पुलिस द्वारा नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल, बागसेवनिया में नशा मुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में करीब 800 बालक-बालिकाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और समाज को भी इसके खिलाफ जागरूक करेंगे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को वीडियो क्लिप्स के माध्यम से नशे के सामाजिक, मानसिक और शारीरिक दुष्परिणामों को दर्शाया गया। इसके पश्चात स्कूल के छात्रों ने क्षेत्र की दो बस्तियों में रैली निकालकर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया और यह भी समझाया कि यदि कोई दुकान या स्थान नशीली सामग्री की बिक्री में लिप्त है तो उसकी जानकारी तत्काल थाने को दी जाए। इस अवसर पर एसीपी रजनीश कश्यप, थाना प्रभारी अमित सोनी, ऊर्जा प्रभारी कंचन राजपूत, सोनिया पटेल, आरक्षक ज्योति मेडम, आरक्षक रितेश सर, नवीन यादव, प्रिंसिपल किरण मैडम एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। यह आयोजन, पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार, 15 से 30 जुलाई तक चल रहे राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं और बच्चों को नशे के दुष्चक्र से बाहर निकालकर एक स्वस्थ और नशामुक्त समाज की स्थापना करना है।