जनता के बीच जाकर किया नशे के खिलाफ जनजागरूकता का संदेश प्रसारित
भोपाल। “नशे से दूरी है जरूरी” विशेष अभियान के तहत राजधानी भोपाल में थाना ऐशबाग पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पुलिस टीम ने क्षेत्र की आम जनता के बीच पहुँचकर नशे के दुष्परिणामों को लेकर उन्हें जागरूक किया और नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का नेतृत्व थाना ऐशबाग एस.आई लक्ष्मण राई द्वारा किया गया। उनके साथ अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे। पुलिस कर्मियों ने नागरिकों से सीधे संवाद करते हुए नशे से होने वाली सामाजिक, मानसिक और शारीरिक हानियों की जानकारी दी। इस जनसंवाद में आम लोगों को यह संदेश दिया गया कि समाज को नशे से मुक्त करने में हर नागरिक की भूमिका अहम है। पुलिस टीम ने लोगों से अपील की कि वे खुद भी नशे से दूर रहें और अपने परिवार, मोहल्ले और समाज को भी इस बुराई से मुक्त रखने में सक्रिय योगदान दें। यह कार्यक्रम पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार चल रहे राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा है, जो 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।