थाना बागसेवनिया एवं उदय संस्था के संयुक्त तत्वावधान में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत आज माउंट कार्मल स्कूल, बाग मुगालिया में भव्य जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और समाज को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसीपी संजय अग्रवाल (जोन-2, नगरीय पुलिस भोपाल) रहे। साथ ही थाना बागसेवनिया से एएसआई सोनिया पटेल (ऊर्जा डेस्क प्रभारी), उपनिरीक्षक गोकुल सर, और उदय संस्था से सीतू जादौन एवं रश्मि गौर ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के 2000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने नशा न करने और न करने देने की शपथ ली। साथ ही KM कॉन्वेंट स्कूल के 75 विद्यार्थियों को भी वीडियो पोस्टर के माध्यम से नशा मुक्त समाज का संदेश दिया गया। डीसीपी अग्रवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “नशा सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, उसके पूरे परिवार, समाज और राष्ट्र को कमजोर करता है। हमें मिलकर इससे लड़ना होगा।” साथ ही पुलिस द्वारा नशे से संबंधित जानकारी देने हेतु हेल्पलाइन नंबर साझा किए गए और नजदीकी थानों में तत्काल सूचना देने की अपील भी की गई। इस अवसर पर माउंट कार्मल स्कूल में वरिष्ठ छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह एवं छात्र परिषद शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोविंशियल मदर पवित्रा ने की। प्राचार्य सिस्टर अर्चना, विकार प्रोविंशियल सिस्टर विनय, आईसीएसई व आईएससी 2024–25 के टॉपर्स व कैबिनेट सदस्यों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं को हेड बॉय, हेड गर्ल, स्पोर्ट्स कैप्टन, सदन प्रमुख, अनुशासन, समाजसेवा, शिक्षा, विज्ञान एवं रोबोटिक्स जैसे विविध पदों की जिम्मेदारियां सौंपी गईं और विधिवत शपथ दिलाई गई। प्राचार्य सिस्टर अर्चना ने कहा कि एक अच्छा नेता वही होता है जो मार्गदर्शन और प्रेरणा दोनों दे सके। मदर पवित्रा ने सभी नव-निर्वाचित छात्र नेताओं को शुभकामनाएं देते हुए नेतृत्व में मूल्यों की महत्ता को रेखांकित किया। इस संयुक्त आयोजन ने एक ओर जहां युवाओं को नशा मुक्ति की दिशा में प्रेरित किया, वहीं नेतृत्व व जिम्मेदारी की भावना भी रोपित की।