भोपाल। मध्य प्रदेश को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चल रहे “नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान के तहत गुरुवार को थाना ऐशबाग द्वारा भोपाल एकेडमी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से नशे से जुड़ी वीडियो क्लिप दिखाकर नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। बच्चों को नशा न करने एवं दूसरों को भी नशे से दूर रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एस.आई. लक्ष्मण राई सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा। वक्ताओं ने नशे से होने वाले शारीरिक और मानसिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बच्चों से अपील की कि वे खुद भी सतर्क रहें और समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।