भोपाल। मध्य प्रदेश को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे “नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान के तहत बुधवार को चौकी औद्योगिक क्षेत्र थाना अशोक गार्डन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। कलाकारों ने जीवंत अभिनय से संदेश दिया कि परिवार और समाज को नशे की लत से दूर रखने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। खासतौर पर युवाओं और बच्चों को नशे से बचाने के लिए सभी को सजग रहना होगा। कार्यक्रम में नशे से होने वाले शारीरिक व मानसिक दुष्प्रभावों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। चौकी प्रभारी पवन सेन समेत स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे और स्थानीय नागरिकों से नशामुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील की।