भोपाल पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच टीम ने गांजा तस्करी में लिप्त एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 1 किलो 428 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 15 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना शाहजहांनाबाद क्षेत्र स्थित VIP गेस्ट हाउस के पीछे निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक महिला गांजा बेचने के इरादे से बैठी है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध महिला को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास रखे सफेद थैले से मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।गिरफ्तार महिला की पहचान सुधा श्रीवास (50), निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पीले क्वार्टर, थाना निशातपुरा भोपाल के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपिया ने कबूला कि वह गांजा सस्ते दामों में लाकर शहर में छोटी-छोटी मात्रा में खपाती थी। पुलिस ने आरोपिया के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ कर अन्य संभावित तस्करों के नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि भोपाल क्राइम ब्रांच मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर लगातार कड़ी नजर बनाए हुए है और इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई जारी रहेगी।